
इंटरनेट डेस्क। मणिपुर में भाजपा की गठबंधन वाली सरकार संकट में घिरी हुई नजर आ रही है। नेशनल पीपुल्स पार्टी के चार और भाजपा के तीन विधायक के इस्तीफा देने के बाद अब इस राज्य में कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी है।
खबरों के अनुसार, कांग्रेस ने अब राज्यपाल से मिलकर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग भी कर दी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह को नई सरकार के लिए अपना नया नेता भी चुन लिया है। एनडीए सरकार से इस्तीफा देने वाले नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष थांगमलेन किपगेन ने इस संबंध में जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि हमने राज्यपाल से विधानसभा सत्र बुलाने और इबोबी सिंह के नेतृत्व में नवगठित सेक्युलर पीपुल्स फ्रंट को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का आग्रह किया है।
गौरतलब है कि बुधवार को नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उप-मुख्यमंत्री वाई जॉय कुमार सहित पार्टी के चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। साथ ही भाजपा के तीन विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया था। ये सभी विधायक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।