
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन की खबर अभी भी किसी के भी गले से नीचे नहीं उतर पा रही है। हर किसी को ये बात परेशान कर रही है कि एक हंसता-खिलखिलाता चेहरा जिंदगी से रुठकर खुद को खत्म कैसे कर सकता है? सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के बाद से दोस्तों के साथ-साथ उनके साथ काम कर चुके कई लोग अभिनेता को याद कर रहे हैं और उनसे जुड़ी कई यादों को लोगों के साथ शेयर भी कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'छिछोरे' के डायरेक्टर नीतेश तिवारी ने उनका एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो 'छिछोरे' के सेट पर ही बनाया गया था।