
इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल ने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या और उसके बाद नेपोटिज्म को लेकर छिड़ी बहस पर अपनी राय रखी है. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के बहाने इंडस्ट्री पर हमला कर रहे लोगों को सचेत किया है और कहा कि अगर उन्हें नेपोटिज्म से बदला लेना है तो खुद लें सुशांत के नाम पर ना खेलें. बाबिल ने लिखा, "अभी भी सब ठीक नहीं बैठ रहा. हमने दो बड़े संजीदा लोगों को खोया है. सुशांत के इस तरह जाने एक बड़ा झटका था. लेकिन अब ब्लेम गेम उस बड़े झटके से उबार नहीं रहा, शांति नहीं मिल रही, बल्कि और ज्यादा घांवों को कुरेदा जा रहा है."
बाबिल ने लिखा, "मेरी आप सब से गुजारिश है कि किसी को और ज्यादा दुख ना पहुंचाएं. आप उन सभी बातों को रखिए जिसने सुशांत के सम्मान में कमी हो, लेकिन सुशांत के नाम पर ब्लेम-गेम मत कीजिए. उनकी जर्नी को देखिए वो कितने शानदार व्यक्तित्व के इंसान थे. वो ये सब नहीं चाहते थे. अगर आप वाकई नेपोटिज्म से लड़ना चाहते हैं तो जरूर लड़िए, इसका बदला लीजिए लेकिन इसका कारण सुशांत को मत बनाइए. सच के लिए खड़े होइए पर किसी के कंधे पर बदूंक रखकर नहीं."