
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने महज 34 साल की उम्र में मौत को गले लगा लिया था। उनकी मौत के मौत के बाद बॉलीवु़ड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और खेमेबाजी पर एक तीखी बहस छिड़ गई है। इसके लपेटे में सबसे पहला नाम करण जौहर का आ रहा है। हालांकि इससे सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, जैसे कई बड़े अभिनेता भी निशाने पर आ गए हैं। सुशांत सिंह के सुसाइड के पीछे का कारण डिप्रेशन था और इसके पीछे की वजह थी नेपोटिज्म। उनकी मौत के बाद से ही इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग आगे आए और खुलकर सेलेब्स पर आरोप लगा रहे है। हाल ही में सलमान खान पर पहले डायरेक्टर, फिर दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की मां ने भी आरोप लगाए थें। इसके बाद अब शाहरुख खान पर भी खेमेबाजी का आरोप लग रहा है।
जी हां, अभिनेता दिवंगत इंदर कुमार की पत्नी पल्लवी सराफ ने खेमेबाजी और नेपोटिज्म को लेकर शाहरुख खान और करण जौहर पर आरोप लगाए हैं। पल्लनी ने सोशल मी़डिया पर एक पोस्ट के जरिए इस आरोप की वजह भी बताई। उन्होंने लिखा, ‘इन दिनों हर कोई वंशवाद की बात कर रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की तरह मेरे पति ने भी अपने दम पर नाम कमाया था। 90 के दशक में वह अपने करियर के शीर्ष पर थे। मुझे याद है कि निधन से पहले वे दो लोगों के पास काम मांगने गए थे।’
पल्लवी आगे कहती हैं, ‘वह पहले से ही छोटे-मोटे प्रोजेक्ट कर रहे थे लेकिन वह अपनी शुरुआत की तरह बड़ी फिल्में चाहते थे। वह करण जौहर के पास गए। मैं भी उनके साथ थी। मेरे सामने यह सब हुआ। उन्होंने हमें दो घंटे इंतजार कराया। इसके बाद उनकी मैनेजर गरिमा ने कहा कि करन व्यस्त हैं। फिर भी हमने इंतजार किया और जब वह बाहर आए तो उन्होंने इंदर से गरिमा के संपर्क में रहने के लिए कहा।’
पल्लवी लिखती हैं, ‘उन्होंने इंदर से कहा कि फिलहाल उनके पास इंदर के लिए कोई काम नहीं है। इंदर ने यही किया। अगले 15 दिन तक उनका फोन उठाया गया और कहा गया कि फिलहाल कोई काम नहीं है। इसके बाद इंदर को ब्लॉक कर दिया गया।’ पल्लवी ने न केवल करण बल्कि शाहरुख पर भी आरोप लगाया है और कहा कि ऐसा ही व्यवहार शाहरुख ने भी उनके साथ किया।
शाहरुख पर पल्लवी लिखती हैं, ‘वह इंदर से मिले और कहा कि एक सप्ताह में फोन करेंगे। फिलहाल कोई काम नहीं है। यह सब फिल्म ‘जीरो’ के सेट पर हुआ। बाद में उन्हें उनकी मैनेजर पूजा के संपर्क में बने रहने के लिए कहा गया। लेकिन उसने भी वही किया, जो गरिमा ने किया था। क्या कोई कल्पना कर सकता है कि इन दो बड़े प्रोडक्शन हाउस के पास कोई काम नहीं होगा? करन जौहर ने कई बार कहा है कि वे स्टार के साथ काम करते हैं। खैर मेरे पति भी स्टार थे। लोग आज भी उनके काम को याद करते हैं।’