गोविंदा ने अपनी कमाल की कलाकारी से करोड़ों लोगों का मनोरंजन किया। उन्होनें अपने दौर में बेहिसाब फिल्में की। हाल ही में उनकी फिल्म 'रंगीला राजा' भी रिलीज़ हुई लेकिन इस सब के बीच उन्हें एक बहुत बुरे समय का सामना करना पड़ रहा है। उनके घर में एक जवान व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। दरअसल गोविंदा के भतीजे की मृत्यु हुई है

जिनकी मृत्यु हुई वह गोविंदा के बड़े भाई कीर्ति कुमार के बेटे थे। उनका नाम 'जनमेंद्र आहूजा' था। जनमेंद्र एक फिल्म निर्देशक थे। गुरूवार को यारी रोड पर स्तिथ उनके वर्सोवा वाले अपार्टमेंट में उनका शव मिला। गोविंदा के भतीजे के शव को पुलिस द्वारा सुबह 6:30 बजे पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। गोविंदा के पुरे परिवार में दुःख का माहौल छाया हैहालांकि कुछ मीडिया वेबसाइट मृत्यु का कारण 'दिल का दोहरा' बता रही हैं पर अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं है। परिवार वालों में से कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने अपने देवर की मौत का कारण बताते हुए कहा कि- 'ये एक नेचुरल डेथ है'। बाकी सभी परिवार वाले मीडिया से बात करने से बच रहे हैं। बता दें कि जनमेंद्र की उम्र मात्र 34 वर्ष थी
सूत्रों के मुताबिक कृष्णा अभिषेक और जनमेंद्र की आपस में बहुत बनती थी। जनमेंद्र आहूजा को उनके पिता कीर्ति कुमार ने अपने घर काम करने वाले नौकर महेंद्र और लाली से गोद लिया था। जनमेंद्र एक गीतकार भी थे और उन्होनें गोविंदा की कई फिल्मों का निर्देशन किया और गीत लिखे।