Friday, 19 June 2020

महेश भट्ट-रिया चक्रवर्ती ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हो गये हैं लेकिन गलत वजहों, घटिया तस्वीरों की वजह से


कंगना रनौत ने महेश भट‍्ट और मुकेश भट‍्ट को घटिया बयानबाजी के लिये लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा है - अगर मामले की निष्पक्ष जांच होती है तो वह खुलकर बोलने को तैयार है। मीडिया में मुकेश भट्ट ने सुशांत सिंह राजपूत को परवीन बॉबी जैसा कहा था। उस रास्ते पर वह बढ़ रहा था। ऐसा मुकेश भट्ट ने दावा किया था। पर उन लोगों ने परवीन बॉबी के साथ क्या किया था यह तो सबको याद है ही।
Rhea and Mahesh Bhatt do make me uncomfortable and specially her addressing Mahesh Bhatt as “My Budha” We all know much of a perv and womanizer him n his brothers are.
View image on Twitter
43 people are talking about this
इधर वेटरन महेश भट्ट और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ट्विटर पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल, महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की कुछ तस्वीरें आज से 2 साल पहले सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थीं। जिसमें महेश भट्ट, रिया कंधे पर अपना सिर रखे हुए नजर आ रहे थे। इन तस्वीरों को खुद रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर साल 2018 में शेयर किया था। उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए महेश भट्ट को जन्मदिन की बधाई दी थी और कहा था- 'हैप्पी बर्थडे मेरे बुद्धा। सर ये आपने मुझे प्यार से संभाला, प्यार दिया और मुझे उड़ना सिखाया। आप एक ऐसे इंसान हैं जो दूसरों को रोशन करते हैं। यही नहीं महेश भट्ट इंस्टाग्राम पर कुल 27 लोगों को फॉलो कर रहे हैं जिसमें बेटी और पत्नी के अलावा रिया चक्रवर्ती भी हैं जो बेहद आश्चर्यजनक है, क्योंकि रिया दोयम दर्जे की सेलेब्रिटी में गिनी जाती है।
had pictures up with Mahesh Bhatt until yesterday where she adressed him as “My Budha”. She deleted those pictures today, if it’s just a father daughter relationship why did she feel the beed to delete those pictures from her instagram?
View image on Twitter
87 people are talking about this
वैसे कंगना ने महेश भट्ट को बड़बोला कहते हुये कहा- महेश भट्ट ने ऋतिक रोशन के साथ हमारे रिश्ते के टूटने के बाद ऑन रिकॉर्ड घोषणा की थी कि रितिक ने जो भी सबूत दिखाये हैं, उनमें एक त्रासदी देखी गई है। मेरा जिक्र करते हुये उन्होंने यह भी घोषित किया था कि मेरा एक दुखद अंत बहुत निकट है। मुझे आश्चर्य है कि आखिर ऐसी क्या बात थी, जो ऐसा कहना पड़ा। चार साल हो गये हैं और कोई त्रासदी नहीं हुई। उन्हें क्यों यकीन था कि एक त्रासदी है? वह इतना निश्चित क्यों था कि मेरा अंत निकट है?
Mahesh bhatt what is his age what is he doing with the girls of his daughter ohh sorry he kissed his daughter on lips & said he would marry her if she is not his daughter he is a womanizer no relations.The below pictures r proof of his womanizer character
View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
52 people are talking about this
अब सुशांत के मामले में महेश भट्ट का भाई मुकेश भट्ट दावा कर रहा है कि सुशांत परवीन बाबी की राह पर था। वह यह कहने वाला कौन है? सुशांत एक स्कॉलर था। अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिये उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से छात्रवृत्ति भी छोड़ी। ऐसा कुछ जो उनके बच्चे सपने में भी सोच नहीं सकते। कल अगर उनके बच्चे ऐसा करते हैं और कोई टिप्पणी करता है कि यह सिर्फ इसलिये हुआ क्योंकि वे परवीन बाबी की तरह बन रहे थे, मैं देखना चाहती हूं कि वे इसके बारे में कैसा महसूस करते हैं।

I am not getting why mahesh bhat is following rhea chakraborty. He is not following any big celebrity except her daughter and rhea chakraborty is not a big celebrity. There is really something behind that, it is a planned murder.
View image on Twitter
356 people are talking about this
कंगना ने खुलासा किया कि राम-लीला और बाजीराव मस्तानी के लिये सुशांत पहली पसंद थे- जब मैंने शुरुआत की, तो मुझे पता था कि सुशांत का एक बहुत बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ अनुबंध है। वह राम-लीला के लिये पहली पसंद थे। बाजीराव मस्तानी के लिये पहली पसंद। वह उन फिल्मों पर काम नहीं कर सके, जो बहुत बड़ी हिट बन गईं। फिर निश्चित रूप से, उनका एक निश्चिंत एटीट्यूड था, उन्हें लोगों की बटरिंग पसंद नहीं थी। वह बहुत वल्नरेबल था। हर इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि वह खुद को व्यक्त करना नहीं जानते थे। और वह भी एक बच्चे के रूप में जब भी वह बाहर जाता था और लोगों को देखता था, तो वह नहीं जानता था कि वे उसके बारे में क्या सोच रहे थे, इसलिए वह बहुत अध्ययनरत हो गया।
speaks up on 's tragic death and highlights why its extremely important to give talent their due and not make a spectacle of their personal lives!
6,861 people are talking about this

रंगून के बाद कह दिया गया कंगना का चैप्टर क्लोज है। उस कंगना को जिसने क्वीन, तनु वेड्स मनु और मणिकर्णिका जैसी फिल्म दी थी। यदि जांच की जाती है, तो मैं इसके बारे में खुलकर बात करूंगी, क्योंकि मीडिया में पर्याप्त सबूत हैं। हर कोई जानता है कि वह गैंग के शिकार हुये हैं।