
केरल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। केरल के साइलेंट वैली फॉरेस्ट की एक गर्भवती हथनी मानव क्रूरता का शिकार बन गई है।
दरअसल हथिनी भूख से परेशान थी और वह खाने के तलाश में गांव की ओर चल गई थी लेकिन वहां कुछ क्रूर मानव ने उसे अनानास में पटाखे भर के खिला दिया जिसे खाने के बाद पटाखे हथनी के मुंह में खटिया फट गया और हथनी का जोड़ा टूट गया और इतनी बुरी तरह घायल हो गई इसके बाद वह कुछ खा पी नहीं पा रही थी और उसकी मौत हो गई ।
चीफ वाइल्ड life warden सुरेंद्र कुमार ने कहा हथिनी को मारने के इरादे से पटाखे खिलाए गए थे अधिकारियों को उन्हें पकड़ने का निर्देश दे दिया गया उन्हें हथिनी को मारने के लिए दंडित किया जाएगा