
केरल: मालाप्पम में स्थानीय लोगों द्वारा पटाखे से भरी एक अनानास खिलाए जाने के बाद 27 मई को एक गर्भवती हाथी की मौत हो गई।
वन्यजीव अधिकारी, साइलेंट वैली नेशनल पार्क का कहना है, "इसके निचले जबड़े में चोट लगने के बाद वेल्लियार नदी में खड़े रहने से इसकी मृत्यु हो गई"।
यह घटना हमें बताती है कि केवल साक्षरता ज्ञान होने का प्रमाण नहीं है हमारी सोच को भी सही रखना होगा और वन्य जीवो की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी |
ऐसी घटनाये ये बताती हैं की मानव पृथ्वी पर जीव जन्तुओ का ख्याल कितना रखते हैं | सभी को आशा है की एलीफैंट और उसके बच्चे को न्याय मिलेगा | .
ये बड़े आश्चर्य की बात है की लोगो को इस तरह के भयानक विचार कहाँ से आते हैं? सोसल मीडिया पर ये खबर ट्रेंड कर रही है |