
डेस्क : बेहद चौंकाने वाले घटनाक्रम में रविवार को बांद्रा स्थित अपने घर में सुसाइड करने वाले बॉलीवुड अभिनेतासुशांत सिंह राजपूतका रात को ही पोस्टमार्टम किया गया. सूत्रों की मानें तो शुरुआती तौर पर ये आत्महत्याका ही मामला लग रहा है. उनके गले पर हैंगिंग के निशान पाए गए हैं. हालांकि सुशांत सिंह के कुछ अंगों को कलीना स्थित फोरेंसिक लैब भेजा गया है जहां फोरेंसिक जांच होगी. इस बीच पता चला है कि सुशांत के पिता सोमवार को मुंबई पहुंच चुके हैं. साथ में सुशांत के भाई नीरज सिंह, उनकी पत्नी नूतन भी हैं. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा. हालांकि पिता की इच्छा पर अंतिम अवशेष बिहार स्थित पैतृक घर ले जाए जा सकते हैं.
डिप्रेशन में थे, कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं
बॉलीवुड के प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से अभी तक सुशांत की आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन मुंबई पुलिस के सूत्रों का कहना है कि उनके फ्लैट से कुछ दवाइयां मिली है, जिससे लगता है कि वह पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि उनके हाथ से एक के बाद एक कई फिल्में निकल गई थीं, इस कारण वह आर्थिक तौर पर भी कुछ तनाव में थे.
बॉलीवुड के प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से अभी तक सुशांत की आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन मुंबई पुलिस के सूत्रों का कहना है कि उनके फ्लैट से कुछ दवाइयां मिली है, जिससे लगता है कि वह पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि उनके हाथ से एक के बाद एक कई फिल्में निकल गई थीं, इस कारण वह आर्थिक तौर पर भी कुछ तनाव में थे.