Thursday 25 June 2020

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत



मुम्बई शेयर बाजार की गुरुवार (Thursday) को कमजोर शुरुआत हुई है. शुरुआत कारोबार के दौरान सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा फिसलकर 34500 से नीचे चला गया जबकि निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है. सेंसेक्स सुबह 212.36 अंकों करीब 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 34656.62 पर बना हुआ था.
वहीं निफ्टी भी पिछले सत्र से 64.50 अंकों तकरीबन 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 10,240.80 पर कारोबार कर रहा था. इस प्रकार बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 343.59 अंक फिसलकर 34525.39 पर खुला और 34499.78 तक गिरा, हालांकि बाद में रिकवरी आने पर 34674.43 तक ऊपर आया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ; एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 69.75 अंकों की गिरावट के साथ 10235.55 पर खुला और 10194.50 तक नीचे आया हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी आने पर निफ्टी 10251.60 तक उछला. माना जा रहा है कि कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर को लेकर निराशाजनक बताने से भी बाजार में गिरावट आई है.
बैंकिंग शेयरों में गिरावट के चलते बैंक (Bank) निफ्टी करीब 1 फीसदी के आसपास कमजोर होकर 21218 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं बाजार की इस गिरावट में निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स नुकसान के साथ ही लाल निशान में कारोबार कर रहे है.
बाजार की इस गिरावट में निफ्टी का मेटल, पीएसयू बैंक, और मीडिया (Media) इंडेक्स सबसे ज्यादा टूटे है. निफ्टी का मेटल इंडेक्स करीब 1.09 फीसदी, पीएसयू बैंक (Bank) इंडेक्स करीब 1.50 फीसदी और मीडिया (Media) इंडेक्स 1.67 फीसदी की गिरावट दिखा रहे है.