Sunday 7 June 2020

साउथ फिल्म के महान अभिनेता चिरंजीवी का कोरोना काल में हुआ निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja Dies) का निधन हो गया है. चिरंजीवी सरजा 39 वर्ष के थे और उनका निधन हार्ट अटैक की वजह हुआ.
Related image
कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja Dies) का निधन हो गया है. चिरंजीवी सरजा 39 वर्ष के थे और उनका निधन हार्ट अटैक की वजह हुआ. बताया जा रहा है कि शनिवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका. चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) का निधन आज शाम हुआ है.
फिल्म विश्लेषक रमेश बाला ने अपने कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) के निधन की खबर देते हुए ट्वीट किया, 'कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सरजा का हार्ट अटैक की वजह से आज निधन हो गया है...शॉकिंग...वे सिर्फ 39 वर्ष के थे. वह एक्टर ध्रुव सरजा के भाई थे और एक्टर अर्जुन के भतीजे थे. उनके परिवार के साथ संवेदना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.' 
कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) के निधन एक्टर अलु शिरिष ने लिखा, 'कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सरजा के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं. वह सिर्फ 39 साल का था. सरजा फैमिली के साथ मेरी संवेदनाएं. चिरू भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.'


साउथ इंडस्ट्री को लगा झटका, साउथ एक्टर चिरंजीवी का दिल का दौरा पड़ने से मौत