Friday 26 June 2020

किडनी का वृद्ध मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला



किडनी (गुर्दे) का मरीज कोरोना पॉजिटिव निकला. लखनऊ के सहारा हास्पिटल में उसका इलाज चल रहा है. बांदा शहर के कालूकुआं निवासी 69 वर्षीय वृद्ध को गुर्दे में शिकायत होने पर घर के लोगों ने उसे लखनऊ के सहारा हास्पिटल में हाल ही में भर्ती कराया था. वहां इलाज चल रहा है. इसी दौरान वहां सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि आज आई रिपोर्ट में उसे कोरोना संक्रमित पाया गया है. उसके परिजनों और संपर्क वालों की सूची बनाकर उनके नमूनों की जांच कराए जाने की तैयारी है. अब जिले में कोरोना संक्रमित का कुल आंकड़ा 39 हो गया है. इनमें 29 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. सिर्फ 10 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है. उधर, कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने के लिए दो एरियाज मोबाइल यूनिट (एएमयू) का संचालन शुरू किया गया है. जसपुरा और बबेरू क्षेत्रों में मोबाइल यूनिट ने लगभग 70 सैंपल कलेक्ट किए. एल-1 कोविड हॉस्पिटल,नरैनी सीएचसी चिकित्साधिकारी डा.बीएस राजपूत ने बताया कि गुरुवार रात को लगभग सौ संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए झांसी भेजे गए हैं.