
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के साथ ही एक तरफ उनके डिप्रेशन पर चर्चा होने लगी वहीं दूसरी लोगों ने सोशल मीडिया पर नेपोटिजम के मुद्दे को लेकर सलमान खान, करण जौहर आलिया भट्ट और सोनम कपूर जैसे सितारों पर भी खूब निशाना साधा। ऊपर से आग में घी का काम कर गया सोनम का हलिया ट्वीट, जिसकी वजह से वह काफी ट्रोल हुईं और लगातार हो रही हैं। सोशल मीडिया पर लोगों के नफरतों की हदें देखकर सोनम ने कहकर अपना कॉमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया है।
दरअसल, सुशांत की मौत के बाद लोग उनके डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में टैलंटेड होने के बावजूद मौका नहीं दिए जाने को लेकर बातें करने लगे, जिसके बाद सोनम ने ट्वीट कर लिखा, 'किसी की मौत पर उसकी गर्लफ्रेंड, एक्स गर्लफ्रेंड, फैमिली, कलीग को दोष देना अज्ञानता है।' बस, इसके बाद तो लोगों ने जमकर सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई कर डाली। इसी के साथ सोनम का एक पुराना वीडियो वायरल होने लगा जिसमें वह करण जौहर के रैपिड फायर राउंड में यह कहती नजर आ रही हैं कि वह सुशांत को नहीं जानतीं। अब सोशल मीडिया पर उनकी इतनी खिंचाई हो रही है कि हारकर उन्हें अपना कॉमेंट सेक्शन ऑफ करना पड़ा।