
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) के निधन से फैंस के साथ फिल्म इंडस्ट्री भी सकते में है। किसीको भी सुशांत के द्वारा आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाने की बात पर विश्वास नहीं हो रहा है। इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से लोगों को जानकारी दी कि उनके भाई का आज अस्थि विसर्जन किया जाएगा।
श्वेता ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए लिखा कि, ‘मैं आज सुरक्षित पटना पहुंच गई हूं’। प्रार्थना करने वाले और इस काम में मदद करने वाले हर किसी का शुक्रिया। कोई दिक्कत नहीं हुई। आज हम भाई का अस्थि विसर्जन करेंगे। मैं फिर से आप सभी से आग्रह करती हूं कि उनके लिए प्रार्थना करें और उन्हें सारी अच्छी यादों और दिल में अनकंडिशनल प्यार के साथ विदा करें। उनकी जिंदगी को सेलिब्रेट करें और प्यार और खुशी भरी विदाई दें।