
मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) आज अपना स्पेशल डे मना रहे हैं. आज उनका 35वां बर्थडे (Arjun Kapoor Birthday) है. अर्जुन ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जिनमें से कुछ हिट रही हैं और कुछ फ्लॉप. अर्जुन कपूर का जन्म 1985 में मुंबई (Mumbai) में हुआ था और उनके पिता फेमस निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) और मां दिवंगत मोना कपूर (Mona kapoor) हैं. इस खास मौके पर अर्जुन की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने अपने भाई के बर्थ डे पर खास पोस्ट किया है.
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपने बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) से करीब 6 साल बड़े हैं. अंशुला ने अपने भाई के बर्थडे पर उन्हें ढ़ेर सारी वीशेज के साथ अपने दिल की सभी बातों को कह दिया. उन्होंने अर्जुन के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आप मेरे जीने की वजह हो, मेरे फेवरेट इंसान और मेरी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण शख्स. आपने हमेशा मुझे बहुत प्यार किया है. हर सुबह उठने की जो मेरी ताकत होती है वो मुझे आपसे मिलती है. आपने हमेशा मुझे प्रोटेक्ट किया है, मेरे दोस्त, मेरे भाई, मेरी लाइफलाइन. आपने एक पिता की तरह मेरा ध्यान रखा है जबकि आप खुद बच्चे थे, लेकिन मेरे लिए आप बड़े हो गए.