Thursday 4 June 2020

ग्रहण के दौरान नहीं करना चाहिए ये 7 काम, वर्ना हो जायेगा आपका विनाश



ग्रहण के दौरान क्या बरतें सावधानी

धर्म गुरूओं के मुताबिक हमें ग्रहण के दौरान कई ऐसी चिज है जिससे परहेज करना चाहिए, नहीं तो इसका दुष्परिणाम हमारे जीवन पर पड़ सकता है. सूतक लगते ही कई नकारात्मक शक्तियां हावी हो जाती है. अत: उसी समय से हमें निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिए....
- भगवान का पूजा नहीं करना है और उनकी प्रतिमा को हाथ भी नहीं लगाना है.
- आसपास के देवालयों का कपाट बंद कर देना चाहिए. ऐसा ही घर में भी करें और कोई भी शुभ कार्य इस दौरान न करें क्योंकि कोई लाभ नहीं मिलने वाला.
- गर्भवती महिलाओं को इससे विशेष रूप से बचने की जरूरत है. ग्रहण के समय न तो उन्हें घर से बाहर निकलना चाहिए और न ही चांद की तरफ देखना चाहिए. इससे बच्चे और मां दोनों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
- ग्रहण के दौरान भूल के भी वैवाहिक जीवन का आनंद नहीं लेना चाहिए. इससे गर्भाशय पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.
- इस दौरान श्मशान के आसपास भी नहीं भटकना चाहिए क्योंकि नकारात्मक शक्ति हावी हो जाती है.
- कोशिश करें की इस दौरान कुछ भी न पकाएं और न खाएं
- ग्रहण के दौरान नाखून, दाढ़ी और बाल कभी नहीं कटवाना चाहिए.