Thursday 25 June 2020

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 334 अंक गिरकर खुला



आज गुरुवार यानी 25 जून 2020 को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 333.97 अंक की गिरावट के साथ 34535.01 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 96.00 अंक की गिरावट के साथ 10209.30 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1073 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 412 शेयर तेजी के साथ और 596 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 65 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
गेल का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 103.75 रुपये के स्तर पर खुला।
बीपीसीएल का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 384.15 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज ऑटो का शेयर करीब 43 रुपये की तेजी के साथ 2,860.85 रुपये के स्तर पर खुला।
रिलायंस का शेयर करीब 18 रुपये की तेजी के साथ 1,745.55 रुपये के स्तर पर खुला।
आईटीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 193.50 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
भारती इंफ्राटेल का शेयर करीब 10 रुपये की गिरावट के साथ 223.15 रुपये के स्तर पर खुला।
एक्सिस बैंक का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 413.65 रुपये के स्तर पर खुला।
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 12 रुपये की गिरावट के साथ 469.90 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज फिनांस का शेयर करीब 60 रुपये की गिरावट के साथ 2,874.60 रुपये के स्तर पर खुला।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 340.50 रुपये के स्तर पर खुला।