Thursday 25 June 2020

आज लाल निशान पर हुई शेयर बाज़ार की शुरुआत, सेंसेक्स में आई 333 अंको की गिरावट



आज गुरुवार यानी 25 जून 2020 को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स करीब 333.97 अंक की गिरावट के साथ 34535.01 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक लुढ़क कर 34,600 अंक के नीचे कारोबार कर रहा था.
वहीं निफ्टी 96.00 अंक की गिरावट के साथ 10209.30 अंक के स्तर पर खुला।बाजार की चार दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया. सेंसेक्स 561 अंकों की गिरावट के साथ 35000 के मनावैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ और निफ्टी में भी करीब 166 अंकों की गिरावट रही.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 249.31 अंकों की बढ़त के साथ 35,679.74 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 35,706.55 तक उछला, जबकि निचला स्तर 34,794.93 रहा.