Sunday 21 June 2020

31 जुलाई से पहले नहीं खुलेगा प्रसिद्ध सालासर मंदिर, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लिया फैसला



नेशनल डेस्कः राजस्थान के चुरू जिले में स्थित प्रसिद्ध सालासर मंदिर दर्शनार्थियों के लिए 31 जुलाई से पहले नहीं खोला जाएगा। मंदिर के पुजारी मांगीलाल ने रविवार को बताया कि मंदिर 31 जुलाई के बाद ही खोला जाएगा। covid-19 के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
पुजारी मांगीलाल ने बताया कि चुरू जिलाधीश की अध्यक्षता में हुई बैठक में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों के बाद दर्शनार्थियों को इस संबंध में सूचित कर दिया जाएगा।