Thursday 25 June 2020

लाल निशान में खुला बाजार, बैंक निफ्टी में दिखी 2% से ज्यादा की गिरावट



मुंबई.सेंसेक्स और निफ्टी ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स में करीब 335 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है. तो वहीं निफ्टी 70 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है. दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट नजर आ रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बैंकिंग शेयरों में गिरावट के चलते बैंक निफ्टी करीब 1 फीसदी के आसपास कमजोर होकर 21218 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं बाजार की इस गिरावट में निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे है. बाजार की इस गिरावट में निफ्टी का मेटल, पीएसयू बैंक और मीडिया इंडेक्स सबसे ज्यादा टूटे है. निफ्टी का मेटल इंडेक्स करीब 1.09 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 1.50 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 1.67 फीसदी की गिरावट दिखा रहे है.