
शास्त्रों के अनुसार 21 जून को चूड़ामणि सूर्य ग्रहण लगने वाला हैं। जो कुछ राशियों के लोगों के लिए शुभ तो कुछ राशियों के लोगों के लिए अशुभ रहने वाला हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्रहण का समय प्रात:10:27 बजे प्रारम्भ 12:12 बजे मध्य एवं दोपहर 01:58 बजे मोक्ष यानी ग्रहण की समाप्ति होगी।
आपको बता दें की इस ग्रहण का सूतक 12 घण्टे पूर्व अर्थात 20 जून शनिवार की रात्रि 10:27 से प्रारम्भ हो जायेगा। इस अवधि में आप कोई भी शुभ कार्य ना करें। साथ ही साथ भगवान सूर्यदेव, विष्णु और महादेव की आराधना करें।
ज्योतिषी शास्त्र की बात करें तो चूड़ामणि सूर्यग्रहण मेष, सिंह, कन्या और मकर को लाभ देने वाला है।
इस सूर्यग्रहण से इन्हे कष्टों से मुक्ति मिल सकती हैं तथा इनके जीवन में खुशहाली आ सकती हैं। मेष को धन का लाभ, सिंह को लाभ, कन्या व मकर को सुख की प्राप्ति होगी।
बाकी राशियों के लिए यह मध्यम है। वैसे इस ग्रहण का प्रभाव एक महीना ही रहेगा। जिन राशियों के लिए यह ग्रहण शुभ फलदायी नहीं है, उन्हें यह ग्रहण नहीं देखना चाहिए। साथ ही साथ महादेव की उपासना करनी चाहिए।