Saturday 27 June 2020

टीचर ने बनाए 160 छात्राओं के अश्लील स्कर्ट विडियो, अब पहुंचे जेल



सिंगापुर में एक टीचर के ऊपर छात्राओं के 160 से ज्यादा अपस्कर्ट विडियो बनाने का आरोप लगा है। मामले का खुलासा होने के बाद 47 साल के टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 23 जून को इस टीचर पर महिलाओं के निजता का अपमान करने और समाज में अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है।
हाइलाइट्स
  • सिंगापुर में शिक्षक पर लगा स्कूली छात्राओं के अपस्कर्ट विडियो बनाने का आरोप
  • 3 साल में शिक्षक ने बनाए 160 से ज्यादा अपस्कर्ट विडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड, कहा- दोषी पाए जाने पर नौकरी से करेंगे बर्खास्त
सिंगापुर .
सिंगापुर में एक टीचर के ऊपर छात्राओं के 160 से ज्यादा अपस्कर्ट विडियो बनाने का आरोप लगा है। मामले का खुलासा होने के बाद 47 साल के टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 23 जून को इस टीचर पर महिलाओं के निजता का अपमान करने और समाज में अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है।
स्कूल का नाम नहीं किया गया सार्वजनिक
चैनल न्यूज एशिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ितों की पहचान छिपाने के लिए संबंधित स्कूल का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अप्रैल 2015 से जुलाई 2018 के बीच लड़कियों के 168 अपस्कर्ट विडियो रिकॉर्ड किए थे। इसमें से कुछ विडियो इसने वायरल भी किया था।

2015 से 2018 के बीच बनाए विडियो
अप्रैल से अक्टूबर 2015 के बीच आरोपी ने आठ लड़कियों के 15 से अधिक बार अपस्कर्ट विडियो बनाया। इसके अलावा जून 2016 में आरोपी ने दूसरी आठ लड़कियों के नौ विडियो रिकॉर्ड किए। वहीं, 2017 में जुलाई से नवंबर के बीच 32 महिलाओं की कुल 105 ऐसी क्लिप कथित रूप से रिकॉर्ड की गई।

1 साल की जेल और जुर्माने का प्रावधान
जनवरी से जुलाई 2018 के बीच आरोपी ने 21 महिलाओं के 39 विडियो को फिल्माया था। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि आरोपी के करतूत की पोल कैसे खुली। अब कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जारी है। दोष सिद्ध होने के बाद आरोपी को एक साल की जेल या जुर्माना या दोनों सजा सुनाई जा सकती है।