Friday 12 June 2020

क्या 15 जून से देशभर में फिर लागू होगा संपूर्ण लॉकडाउन? सच जानिये

LOCK-down-fact-check
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में अब तक के एक दिन में सबसे ज़्यादा 9,996 मामले सामने आए हैं। जबकि 357 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। यही नहीं इससे पहले 10 जून को देशभर में 9,985, 9 जून को 9,983, 8 जून को भी 8,536 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही देशभर में अब तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,86,579 हो गई है। जिसमें 1,37,448 सक्रिय मामले, वहीँ 1,41,029 लोग ठीक/ डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि कुल 8,102 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच सोशल मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में 15 जून से एक बार फिर संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया जाएगा। वायरल खबर में यह भी दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन लागू करने को लेकर संकेत भी दिये हैं। जिसमें ट्रेनों के अलावा हवाई सफर पर भी पूर्ण पाबंदी लगा दी जाएगी।