Friday 12 June 2020

15 जून से देशभर में फिर पूर्ण लॉकडाउन ?

Unlock 1, lockdown : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 (coronavirus in india) के सबसे ज़्यादा 9,996 मामले सामने आए हैं जबकि 357 मौतें हुईं हैं. अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,86,579 है,जिसमें 1,37,448 सक्रिय मामले, 1,41,029 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके मामले और 8,102 मौतें शामिल हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी गुरुवार सुबह दी है. देश भर (coronavirus in india) में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या में एक जून के बाद करीब 90 हजार नये मामले जुड़े हैं, जबकि मरने वालों की कुल संख्या में एक-तिहाई की बढ़ोतरी भी इन दस दिनों में हुई. इधर, दुनियाभर (covid 19 in world) की बात करें तो करोना ने लोगों को परेशान कर रखा है. वर्ल्डोमीटर की मानें तो, पूरी दुनिया में कोरोना (coronavirus in world) से चार लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 73 लाख 95 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. देश और दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स यहां पढ़ें....