Thursday 25 June 2020

बिहार में हेल्थ ऑफिसर के 1050 पदों पर भर्ती, जानें कितना होगा वेतन



भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. SHS बिहार भर्ती 2020 (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 1050 खाली पदों को भरा जाना है. इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को पहले IGNOU द्वारा 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाएगा. इसके बाद इनकी नियुक्ति की जाएगी. इस कोर्स का शैक्षणिक सत्र जुलाई 2020 से दिसंबर 2020 होगा.
शुरुआत में वेतन के तौर पर 15000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. वहीं, 10,000 प्रति माह का स्टाईपेंड मिलेगा. हालांकि, पद पर नियुक्ति के बाद उम्मीदवार का वेतन 25, 000 रुपये प्रति माह हो जाएगी.
योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी मान्यता प्राप्त संस्थान से/किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से नर्सिंग में बैचलर्स होना अनिवार्य है. साथ ही स्टेट नर्सिग काउंसिल में भी रजिस्टर्ड होना जरूरी है.



आयु सीमा
स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 45 वर्ष तक रखी गई है. वहीं, महिलाओं के लिए आयु सीमा 45 वर्ष है. हालांकि, एससी/एसटी के लिए अधिकतम आयु की सीमा 47 वर्ष निर्धारित की गई है.
इस भर्ती (State Health Society Bihar CHO) के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और मेरिट के आधार पर होगा. इसके लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी.
आवेदन से संबंधित अन्य सभी जानकारी के लिए और देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन.