Saturday 23 May 2020

IAS इंटरव्यू : बताइये फांसी की सजा सुबह इतनी जल्दी ही क्यों दी जाती है? नहीं जानते न उत्तर? यहां जाने अभी

IAS इंटरव्यू : बताइये फांसी की सजा सुबह इतनी जल्दी ही क्यों दी जाती है? नहीं जानते न उत्तर? यहां जाने अभी
आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। कैंडीडेटस दिन-रात कठिन मेहनत करके आईएएस की लिखित परीक्षा पास करते हैं उसके बाद इंटरव्यू के लिए जाया जाता हैं। आईएएस के इंटरव्यू में कैंडीडेटस से ऐसे-ऐसे अजीब सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब दें पाना बहुत ही कठिन हैं। आज हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बात करेंगे।

सरकारी नौकरियां यहाँ देख सकते हैं :-

सरकारी नौकरी करने के लिए बंपर मौका 8वीं 10वीं 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
1000 से भी ज्यादा रेलवे की सभी नौकरियों की सही जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करें 
उत्तर – इस सवाल को आप गौर से सोचिये की आखिर किसी अपराधी को आप फांसी की सजा सुबह जल्दी ही क्यों दे दी जाती है।
हम सभी जानते हैं कि जो कोई भी जितना बड़ा क्राइम करता है उसको ही फांसी की सजा दे दी जाती है।
लेकिन आपको बता दें कि सूर्य उदय से पहले किसी को भी फांसी नहीं दी जाती है और जिस व्यक्ति को फांसी दी जाती है
उसके परिवार के सदस्य उस समय ना तो उससे मिल सकते है और ना ही उसको देख सकते हैं।
बताते चलें कि फांसी की सजा सुबह को जल्दी इसलिए दी जाती है
ताकि जेल का कोई भी काम उनसे प्रभावित ना हो सके तथा हमेशा ही फांसी के वक्त पर वहां जेल का एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, जल्लाद मौजूद रहते हैं।
इन सभी लोगों के बिना कभी भी फांसी नहीं दी जाती है।