Saturday 23 May 2020

आधी रात को कमरे का दरवाज़ा बंद कर, पति ने किया पत्नी के साथ ऐसा कारनामा, अंदर से आ रही थी चीखने चिल्लाने की आवाजे लेकिन किसी की हिम्मत नही हुई और फिर

आधी रात को कमरे का दरवाज़ा बंद कर, पति ने किया पत्नी के साथ ऐसा कारनामा, अंदर से आ रही थी चीखने चिल्लाने की आवाजे लेकिन किसी की हिम्मत नही हुई और फिर…
वो ठंडी रात के 2 बजे का वह वक़्त होगा जब प्रियंका का पति मनमोहन सीढ़ियों के सहारे घर के अंदर खुद को सबसे छुपते छुपाते किस गलत इरादे से घुस आया. घर मे घुसते ही उसने सबसे पहले प्रियंका के कमरे में घुस उसकी कुंडी अंदर से
दरवाजा के बंद होने के साथ ही उस कमरे से प्रियंका के चीखने चिल्लाने की आवाज़ आने लगी. चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर घर मे मौजूद किरायेदार की जब तक नींद खुली तब तक हत्या आरोपी मनमोहन वहाँ से सीढ़ियों के रास्ते भाग खड़ा हुआ. लोगों की नज़र में आने के पहले ही वह ओझल हो गया और ठंड के दिनों में घनी कोहरे के बीच रात को किसी को देखकर पहचान पाना असंभव सा था. दर्द से कराहती प्रियंका को देख किरायेदार महिला ने अपने पति रामसिंह मीना को नींद से जगाकर उन्हें मदद करने को कहा. पत्नी की बात सुनकर रामसिंह मीना ने तुरंत अपनी बाइक निकाल सबसे पहले उनके परिवार वालो के पास जाकर इस घटना की सूचना देने के लिए निकले.
सुबह का सूरज निकलने के समय आसपास के लोगों को जैसे जैसे इस घटना की खबरे मिलती गयी वह लोग उक्त जगह पर इकट्ठा होकर पुलिस के आने का इंतज़ार करते रहे. दूसरी ओर दर्द से कराह रही प्रियंका को कोई अस्पताल तक पहुचाने की जहमत नही उठायी.
पुलिस के घटनास्थल तक पहुचने के बाद पुलिस ने प्रियंका को सबसे पहले अस्पताल पहुँचाया और उसके बाद उस घटना की जांच शुरू की पर पुलिस के हाथ कोई सबूत न लग पाने की वजह से वह हर घटना की तरह अपने हाथ पर हाथ रखकर बैठी रही. वहीं लोगो का इस घटना के ऊपर कहना था कि पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है और जब लोगो ने इस घटना का विरोध करना शुरू किया तो पुलिस एक बार फिर से हरकत में आई.