Tuesday, 26 May 2020

सावधान ! कोई भी रत्न धारण करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, वरना..

हम सुनते आ रहे है कि रत्नो को धारण करने से शुभ फल प्राप्त होता है, मनोकामनाएं पूरी होती है | कई लोग रत्नो को अंगूठी ने जड़ाकर पहनते है तो वही कुछ लोग रत्न का लॉकेट भी पहनते है | इन रत्नो का धारण करना जीवन से परेशानियों को समाप्त तो कर देता है लेकिन कई बार इनसे जीवन में कठिनाइयां भी खड़ी होने लग जाती है, और जीवन समस्याओ से घिर जाता है | ऐसी स्थिति तब पैदा होती है, जब गलत रत्न धारण कर लिया जाता है | इसीलिए हमेशा अपनी राशि के अनुसार ही रत्न धारण करे, आज हम आपको इसी जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां व सावधानियां बताने जा रहे है |