Thursday 21 May 2020

जयपुर में सीआइडी का दो गोदाम पर छापा, भारी मात्रा में पकड़ा पान मसाला, गुटखा

जयपुर में सीआइडी का दो गोदाम पर छापा, भारी मात्रा में पकड़ा पान मसाला, गुटखा
जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआइडी ने अवैध रूप से दुकानदारों को पान मसाला, गुटखा सप्लाई करने के मामले में जयपुर के दो बड़े व्यापारियों के यहां छापा मारा। सीआइडी ने यहां पर भारी मात्रा में पान मसाला, गुटखा और जर्दा सहित अन्य सामग्री बरामद की है।
एडीजी बीएल सोनी ने बताया कि उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि मुरलीपुरा में केडिया पैलेस स्थित रुपाणा धाम ट्रेडिंग कंपनी के मालिक सुरेश कुमार द्वारा रोक के बावजूद तंबाकू उत्पाद की अवैध विक्री की जा रही है। इस पर मुरलीपुरा थाना पुलिस के सहयोग से सीआइडी ने क्षेत्र में दो गोदाम पर छापा मारा।
यहां पर तंबाकू के दो लाख से अधिक पाउच, 300 डिब्बे, 35 पैकेट, कई कंपनियों की 60 हजार से अधिक सिगरेट और दो हजार से अधिक बीडी के बंडल बरामद किए। मामले में आर्य नगर निवासी कंपनी मालिक सुरेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि कोरोना के चलते राजस्थान में गुटखा, तम्बाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। जिसके चलते इनकी तस्करी तेजी से बढ़ी है। चोरी छिपे यह बाजार में कई गुणा दामों पर बेचा जा रहा है।