Thursday 21 May 2020

यूपी के संभल में समाजवादी पार्टी के नेता और उनके बेटे की हत्या

यूपी के संभल में समाजवादी पार्टी के नेता और उनके बेटे की हत्या
उत्तर प्रदेश का संभल. यहां पर दलित नेता छोटे लाल दिवाकर और उनके बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. छोटे लाल, समाजवादी पार्टी से थे और चंदौसी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे. उनकी पत्नी गांव की प्रधान हैं. पत्नी का ज्यादातर काम छोटेलाल दिवाकर ही देखते थे.
पुलिस क्या कह रही?
मामले पर संभल पुलिस ने कहा है कि टीमें गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कोशिश की जा रहे है. घटनास्थल पर उच्चाधिकारीगण मौजूद हैं. कानूनी कार्रवाई की जा रही है. संभल पुलिस अधीक्षक ने मामले को लेकर बताया,
गांव में मनरेगा की सड़क को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना स्थल पर उच्चधिकारीगण मौजूद है. शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
समाजवादी पार्टी ने क्या कहा है?
मामले पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया. योगी सरकार को हत्यारी सरकार बताते हुए लिखा कि जनता की आवाज़ उठाने वालों पर हमला हुआ है.