Saturday 9 May 2020

कुछ खिलाड़ी कोरोना वायरस से उबर रहे हैं : एसी मिलान अध्यक्ष


एसी मिलान के अध्यक्ष पाओलो स्कारोनी ने खुलासा किया कि उनकी टीम के कुछ मेम्बर कोरोना वायरस से उबर रहे हैं. सीरी ए मार्च के मध्य से स्थगित है लेकिन इटली के खेल मंत्री विन्सेंजो स्पाडाफोरा ने गुरूवार को बोला था कि उन्हें उम्मीद है कि ग्रुप ट्रेनिंग 18 मई से प्रारम्भ हो जाएगी.
स्कारोनी ने लोकल मीडिया से बोला कि हमारे कुछ संक्रमित खिलाड़ी उबरने की प्रक्रिया में हैं. उनका मानना है कि इटली की फुटबॉल को कोविड-19 के साथ जीना चाहिए व बुंदेसलीगा से सीख लेनी चाहिए जो 16 मई से आरंभ करेगी. उन्होंने बोला कि हमें इस वायरस के साथ जीना सीखना होगा व यह फुटबॉल पर भी लागू होता है.'
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से विश्वभर में चालीस लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. इस दौरान दो लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि अब तक इस खतरनाक बीमारी से 14 लाख के करीब अच्छा भी हो चुके हैं. बताते चलें कि कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में कई देश दावा कर चुके हैं.