भारत की भूमि एक ऐसी भूमि है जिसके कण कण में ज्ञान भरा हुआ है | उसी प्रकार हमने आध्यात्मिक ज्ञान की वजह से काफी कुछ प्राप्त किया है | आज हम आपको बताने आए हैंकि कैसे आप पान के बल पर बहुत कुछ हासिल कर सकते है | पान का उपयोग हिन्दू धर्म में काफी समय से किया जा रहा है | चाहे कोई भी कर्मकांड क्यों न करना हो तो पान हर प्रकार से काम आता है | यदि देवी-देवताओ को प्रसाद भी अर्पित करना हो तो पान सभी की पहली पसंद है |

तमाम संस्कारों और देवी-देवताओं की साधना में प्रयोग लाया जाने वाला पान आपकी जिंदगी में सुख-समृद्धि और सम्मान बढ़ाने का सबसे बड़ा माध्यम हो सकता है। यदि आप अपने शत्रुओ से परेशान है तो सभी बाधाओं को दूर करने के लिए और मनोकामना पूर्ण करने के लिए आप माँ जगदम्बा को पान का प्रसाद अर्पित करे |
इसके अतिरिक्त यदि आपको सही मार्गदर्शन नहीं मिल रहा है या फिर आप अपने बिज़नेस में हो रहे नुकसान से परेशान है तो आप एक लाल रंग का कपडा और एक पान नारियल के सहित हुनुमान जी को अर्पित करें | यदि आप इस कार्य को नियमित रूप से हर मंगलवार या शनिवार को करते है तो आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो जायेगी | लेकिन ध्यान रहे की इस दीन काले वस्त्र नहीं पहने होने चाहिए |
घर में यदि प्रतिदिन क्लेश रहता हो या फिर किसी काम में मन न लगता हो और घर के सदस्य आए दिन बीमार पड़ते हों तो पान का यह प्रयोग तुरंत असर करता है। घर में साफ-सफाई के साथ प्रवेश द्वार को शुद्ध जल से पवित्र करके उसके पास हरे पान का पत्ता रोली आदि से पूजा करके करके टांग दें। आपको घर में सुख शांति और बीमारी में सुधार देखने को मिलेगा |

तमाम संस्कारों और देवी-देवताओं की साधना में प्रयोग लाया जाने वाला पान आपकी जिंदगी में सुख-समृद्धि और सम्मान बढ़ाने का सबसे बड़ा माध्यम हो सकता है। यदि आप अपने शत्रुओ से परेशान है तो सभी बाधाओं को दूर करने के लिए और मनोकामना पूर्ण करने के लिए आप माँ जगदम्बा को पान का प्रसाद अर्पित करे |
इसके अतिरिक्त यदि आपको सही मार्गदर्शन नहीं मिल रहा है या फिर आप अपने बिज़नेस में हो रहे नुकसान से परेशान है तो आप एक लाल रंग का कपडा और एक पान नारियल के सहित हुनुमान जी को अर्पित करें | यदि आप इस कार्य को नियमित रूप से हर मंगलवार या शनिवार को करते है तो आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो जायेगी | लेकिन ध्यान रहे की इस दीन काले वस्त्र नहीं पहने होने चाहिए |
घर में यदि प्रतिदिन क्लेश रहता हो या फिर किसी काम में मन न लगता हो और घर के सदस्य आए दिन बीमार पड़ते हों तो पान का यह प्रयोग तुरंत असर करता है। घर में साफ-सफाई के साथ प्रवेश द्वार को शुद्ध जल से पवित्र करके उसके पास हरे पान का पत्ता रोली आदि से पूजा करके करके टांग दें। आपको घर में सुख शांति और बीमारी में सुधार देखने को मिलेगा |