दोस्तों, आपने देश और दुनिया में तरह तरह के धरना देते हुए लोग देखे होंगे और उनके साथ में अलग ही किस्म की चीजे भी अनुभव की होगी लेकिन अभी हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले है जिसके बाद आपको भी लगेगा कि धरनागिरी तो कही पर भी चल सकती है. ये पूरा मामला पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी का है जहाँ पर रहने वाले एक अनंत नाम के लड़के को लिपिका नाम की लडकी से प्यार था.

ये बात सुनकर के अनंत ने एक तख्ती उठायी और जाकर के लिपिका के घर के बाहर बैठ गया. तख्ती पर लिखा था ‘मुझे मेरे आठ साल वापिस कर दो’ लिपिका के घर वालो ने पहले तो ध्यान नही दिया लेकिन बाद में लोग जमा हो गया और पुलिस भी बुलाई गयी लेकिन फिर भी उसे हटाया नही जा सका. काफी लम्बे वक्त तक धरने पर बैठने के बाद अनंत की तबीयत खराब हो गयी तो लोगो ने उसे जबरदस्ती अस्पताल में भर्ती करवाया.
लिपिका अनंत के समर्पण को देखकर के पिघल गयी और उससे शादी करने को राजी हो गयी. इसके बाद धूमधाम के साथ में दोनों की शादी हुई और अनंत लिपिका को अपने साथ अपने घर ख़ुशी ख़ुशी ले गया. ऐसा शायद इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर के बाहर धरना देकर के उससे शादी की हो.