Tuesday 26 May 2020

जिन लोगों की कलाई पर ऐसे निशान, वो माने जाते सबसे खास, क्यों?

वैसे तो मनुष्य की हथेली पर पाव पर कई सारी रेखाएं होती है जिनमे से व्यक्ति के हथेली पर बनी मस्तिष्क रेखा, हृदय रेखा और जीवन रेखा मुख्यतः नजर आती है और इन्ही रेखाओ के आधार पर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के भविष्य में होने वाली घटना निर्भर करती है ।लेकिन किसी व्यक्ति के स्वभाव को जानने के लिए सिर्फ हथेली की रेखाएं ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि हाथ की कलाई पर बनी रेखाए भी व्याक्ति के जीवन के कई राज खोल सकती है | किसी भी दो व्यक्ति के कलाई पर बनी रेखा कभी एक जैसी नहीं होती है इसीलिए ये हर व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से अलग करती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस रेखा का नाम मणिबंध रेखा दिया गया है |
हर किसी की कलाई पर मौजूद होती हैं। जानते हैं? हस्तरेखा विज्ञान कलाई पर मौजूद इन्हीं मणिबंध रेखाओं से उस व्यक्ति की उम्र के बारे में भी बता देता है। हर किसी के हाथ में इन रेखाओं की स्थिति अलग-अलग होती है। जिनकी कलाई पर इन रेखाओं की संख्या चार होती हैं, कहते हैं वैसे लोग शतायु होते हैं। उन्हें मौत से डरने की जरूरत नहीं होती। जिनकी कलाई पर तीन मणिबंध रेखाएं होती हैं, वे तकरीबन 70-75 साल की आयु जी लेते हैं। यही रेखाएं यदि कलाई पर सिर्फ दो नजर आती हों तो ऐसे लोग केवल 50-55 साल जीते हैं।
असल में समुद्रशास्‍त्र में इन्ही रेखाओं को मणिबंध रेखा कहा गया है जो कि हथेली के रेखाओं से कहीं ज्यादा व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव डालती हैं। समुद्रशास्‍त्र के अनुसार केवल इन रेखाओं के जरिए किसी व्यक्ति के जीवन में आने वाली सुखद और दुखद घटनाओं के बारे में आसानी से जाना जा सकता है। वैसे पुरुषों के हाथ में इस रेखा को दायें हाथ में देखा जाता है जबकि महिलाओं के बायें हाथ में इसको देखकर अध्‍ययन किया जाता है।
अगर आप गौर करेंगे तो देखेंगे की किसी व्यक्ति की कलाई पर ये रेखाए 2 होती है तो किसी के 3 या 4 भी होती है |आज हम आपको इसी मणिबंध रेखाओ के विषय में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जिसके मदद से आप किसी व्यक्ति के स्वभाव और जीवन के बारे में उसकी कलाईयां देख कर जान सकते हैं
अगर किसी व्यक्ति की कलाई पर दो मणिबंध रेखाएं बिलकुल सीधी बनी हो कही से भी टूटी हुई ना हो तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती और वो सुख सुविधा धन दौलत से हमेशा परिपूर्ण रहता है। जिन व्यक्ति की कलाई पर तीन रेखाएं होती हैं जो बिलकुल सीधी हो और कलाई के चारो तरफ घूम रही हो तो ऐसे व्यक्ति की किस्मत बहुत अच्छी होती है और वह जीवन में उसे सुख की प्राप्ति होती है लेकिन अगर यही तीन रेखा बिलकुल सीधी ना होकर टूटी हुई हो तो उस व्यक्ति की लिए ये अशुभ संकेत देती है|
ऐसे व्यक्ति की आयु भी कम होती है अब बात करते है ऐसे लोगो की जिनके कलाई पर चार रेखाएं होती हैं और बिना टूटी हुई ऐसे व्यक्ति की उम्र काफी लम्बी होती है और शास्त्रों के मुताबिक ऐसे व्यक्ति हमेशा अपने कामो में सफल होते है और तरक्की हासिल करते है |