ऑस्ट्रेलिया। अजगर अगर आपके पास से गुजर जाए तो आप परेशान हो जाएंगे। कहते हैं ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला पिलबरा रिक ऑलिव भी खतरनाक अजगर में एक है। इसे देखते ही जीव-जंतु रास्ता बदल देते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में एक शख्स बीच सड़क पर ही इसके बगल में लेट गया। ऐसा क्या हुआ कि ये शख्स ठीक इसके बगल में सड़क पर लेटा हुआ है। इस शख्स का नाम मैथ्यू बैगर है और इस फोटो को ट्रैसी हैमबर्जर नाम की महिला ने फेसबुक पर शेयर किया है।

दरअसल, यह अजगर सड़क पार कर रहा था। उसे कोई चोट न पहुंचे इसलिए मैथ्यू उसे बचाना चाहते थे। इसलिए वह उसके साथ बराबर से सड़क पर ही लेट गए। सड़क पार करते समय कहीं ऐसा न हो कि कोई वाहन उसको कुचलते हुए निकल जाए इसलिए जब तक अजगर सड़क पार कर निकल नहीं गया वह लेटे रहे। इस पूरे मामले का जिक्र करते हुए ट्रैसी ने जानकारी दी है कि पिलबरा क्षेत्र में इस अजगर को लेकर बड़ी मान्यता है।
मैथ्यू बैगर की इस कोशिश की हर ओर तारीफ हो रही है। सभी का कहना है कि पूरी दुनिया में लोग अगर जागरुक हो जाएं तो पर्यावरण और विलुप्त हो रहे प्राणियों को बचाया जा सकता है। इस पायथन को इस समय संरक्षित किया जा रहा है। उसने फेसबुक पर लिखा है कि मैथ्यू तुम बहुत बहादुर और दिग्गज हो।

दरअसल, यह अजगर सड़क पार कर रहा था। उसे कोई चोट न पहुंचे इसलिए मैथ्यू उसे बचाना चाहते थे। इसलिए वह उसके साथ बराबर से सड़क पर ही लेट गए। सड़क पार करते समय कहीं ऐसा न हो कि कोई वाहन उसको कुचलते हुए निकल जाए इसलिए जब तक अजगर सड़क पार कर निकल नहीं गया वह लेटे रहे। इस पूरे मामले का जिक्र करते हुए ट्रैसी ने जानकारी दी है कि पिलबरा क्षेत्र में इस अजगर को लेकर बड़ी मान्यता है।
मैथ्यू बैगर की इस कोशिश की हर ओर तारीफ हो रही है। सभी का कहना है कि पूरी दुनिया में लोग अगर जागरुक हो जाएं तो पर्यावरण और विलुप्त हो रहे प्राणियों को बचाया जा सकता है। इस पायथन को इस समय संरक्षित किया जा रहा है। उसने फेसबुक पर लिखा है कि मैथ्यू तुम बहुत बहादुर और दिग्गज हो।