Tuesday 26 May 2020

चावल के दानों से बदल जाएगा आपका भाग्य, एकदम अचूक है ये उपाय

भोजन में चावल का बहुत बड़ा महत्त्व है लगभग सभी लोग अपने भोजन में चावलों का प्रयोग करते है | कुछ लोगो को तो चावल खाना इतना पसंद होता है कि चावल के बिना उनका भोजन पूरा नहीं होता है | चावल को खाने के अलावा हिन्दू धर्म में पूजा पाठ में भी इस्तेमाल किया जाता है | चावल को अक्षत के समान माना गया है | पूजा पाठ में चावल का इस्तेमाल बहुत ही शुभ होता है | ज्योतिष शास्त्र में चावल से जुड़े बहुत से ऐसे उपाय बताए गए है जिनका इस्तेमाल अलग अलग परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है | चावल के उपायों को करके व्यक्ति अपने जीवन कि बहुत सारी परेशानियों से छुटकारा पा सकता है | चावल से जुड़े वो कौन कौन से उपाय है आइये जानते है इनके बारें में.
चावल के चमत्कारी उपाय

* अगर किसी व्यक्ति कि कुंडली में पितृ दोष है जिसके कारण उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो पितृदोष को समाप्त करने के लिए कौआ को चावल या रोटी खिलाने से पितृ दोष समाप्त हो जाता है और व्यक्ति के जीवन में खुशियों का आगवन होता है |

* यदि किसी व्यक्ति को अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है | कठिन परिश्रम करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो मीठे चावल बना कर छत के ऊपर बिखेर देना चाहिए | ताकि कौए इन चावलों को खा लें | यदि कौआ आपके इन चावलों को खाता है तो आप समझ जाए कि आपको करियर में सफलता मिलने वाली है |

* यदि आपको अपने जीवन में धन की कमी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो आप ऐसा करें 21 चावल के साबुत दाने लें और उसे लाल रंग के रेशमी कपडे में बांध लें और उसे अपने पर्स में रख लें | ये उपाय आपको शुक्रवार के दिन ही करना चाहिए | इस उपाय को करने से ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति के पास धन आने लगता है और धन से संबंधित सभी परेशानियां दूर हो जाती है |

* यदि किसी व्यक्ति के घर में दरिद्रता बनी हुई है और उसे धन कि कमी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वो व्यक्ति आधा किलो चावल लेकर मंदिर में शिवलिंग के सामने बैठ जाए | चावल के ढेर से एक मुट्ठी चावल लेकर शिवलिंग पर अर्पित कीजिये और उसके बाद बचे हुए चावल मंदिर में ही दान कर दीजिए | इस उपाय को आप लगातार 5 सोमवार करें | इस उपाय को करने से आपके घर से दरिद्रता दूर हो जाएगी और आपके घर में खुशियों, सुख सम्पति और धन समृद्धि का आगवन होगा |