Friday 22 May 2020

BIG BREAKING :- कोरोना वायरस के नए लक्षण देख वैज्ञानिको के भी उड़ गए होश !


कोरोना वायरस के लक्षण तो गिरगिट की तरह अपना रंग बदल रहे हैं शुरुआत में कोरोनावायरस के मरीज को सूखी खांसी तेज बुखार और सिरदर्द होता था।
लेकिन धीरे-धीरे कोरोना वायरस ने अपने लक्षण भी बदल लिए हैं।
इटली के ठंडे इलाके में इस तरह के लक्षण सबसे ज्यादा पाए जा रहे थे इसलिए त्वचा रोग विशेषज्ञों इस लक्षण का नाम कोविड टोज रख दिया था अब कोविड टोज के यही लक्षण अमेरिका के बोस्टन शहर में देखे जा रहे हैं बोस्टन कोरोना वायरस महामारी से गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों में से एक है।
अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी से जुड़े डॉक्टर्स अब कोविड टोज वाले बच्चों को भी कोरोना वायरस का टेस्ट कराने की सलाह दे रहे हैं।
इससे पहले स्पेन के डॉक्टरों ने भी यह कहा था कि पैरों में होने वाले घाव को कोरोना वायरस का एक प्रमुख लक्षण माना जाना चाहिए।