Thursday 21 May 2020

राजस्थान : जयपुर के बाद अब इस शहर में कोरोना-ब्लास्ट, 64 केस एकसाथ मिले; 2 की मौत

राजस्थान : जयपुर के बाद अब इस शहर में कोरोना-ब्लास्ट, 64 केस एकसाथ मिले; 2 की मौत
जयपुर. राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को कोरोना के 173 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें डुंगरपुर में 64, भीलवाड़ा में 22, जयपुर में 22, उदयपुर में 15, बाड़मेर में 10, बीकानेर और भरतपुर में 6-6, दौसा में 5, सीकर, पाली और बांसवाड़ा में 4-4, धौलपुर में 3, कोटा, नागौर और राजसमंद में 2-2, चित्तौड़गढ़ और झुंझुनू में 1-1 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 5375 पहुंच गई। वहीं, कोटा और नागौर में 1-1 मौत भी दर्ज की गई। इसके साथ ही मौतों की कुल आंकड़ा 133 पहुंच गया।
इससे पहले रविवार को 242 नए केस सामने आए। इनमें जयपुर में 60 (26 सेंट्रल जेल और 3 जयपुर जिला जेल के कैदी संक्रमित), डूंगरपुर में 18, उदयपुर में 17, पाली में 14, चूरू में 13, जोधपुर में 43, नागौर में 11, सिरोही और  राजसमंद में 10-10, सीकर में 12, कोटा, बीकानेर और भीलवाड़ा में 5-5, बाड़मेर में 4, जालौर में 3, चित्तौड़गढ़, अलवर और झुंझुनू में 2-2, झालावाड़, अजमेर, दौसा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और करौली में 1-1 संक्रमित मिला।वहीं, रविवार को संक्रमण से पांच लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 2, बीकानेर, भरतपुर और कोटा में 1-1 की मौत हुई।
2016 एक्टिव केस
वहीं, कुल संक्रमित 5342 लोगों में से 3068 रिकवर भी हो चुके हैंं। इनमें से 2666 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अब राज्य में सिर्फ 2141 एक्टिव केस बचे हैं।
33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1600 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1083 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 326, अजमेर में 255, उदयपुर में 395, टोंक में 147, चित्तौड़गढ़ में 155, नागौर में 174, भरतपुर में 129, बांसवाड़ा में 72, पाली में 132, जालौर में 72, जैसलमेर में 61 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 49, झुंझुनूं में 57, भीलवाड़ा में 77, बीकानेर में 53, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 38, धौलपुर में 27, अलवर में 35, चूरू में 46, राजसमंद में 45, सिरोही में 42, डूंगरपुर में 124, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 43, सवाई माधोपुर में 17, बाड़मेर में 32, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 5 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 4 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 49 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 7 लोग पॉजिटिव मिले।
अब तक 133 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 133 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 70 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 12, अजमेर में 5, नागौर में 4, बीकानेर, भरतपुर और पाली 3-3, करौली, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और सीकर में  2-2, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।
लॉकडाउन में राहत का असर : टोल पर कलेक्शन बढ़ा, 2 से 5 करोड़ पहुंचा
लॉकडाउन में छूट मिलते ही सड़कों पर वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पहले हाइवे पर ट्रक ही नजर आते थे, लेकिन अब कार-बस, जीप और अन्य वाहन भी दौड़ते नजर आ रहे हैं। वाहन की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी के बाद टोल कंपनियों ने भी पूरे काउंटर खोल दिए हैं। शुरूआत में वाहनों की कमी की वजह से एक तरफ दो काउंटर खोले गए थे, लेकिन अब पूरे काउंटर खोल दिए गए हैं। राज्य से निकलने वाले नेशनल हाइवे एवं स्टेट हाईवे पर 20 अप्रैल तक रोजाना को टोल कलेक्शन जहां 2 करोड़ रुपए था वह अब बढ़ कर 5 करोड़ तक पहुंच गया है।
लॉकडाउन में राहत का असर : टोल पर कलेक्शन बढ़ा, 2 से 5 करोड़ पहुंचा
लॉकडाउन में छूट मिलते ही सड़कों पर वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पहले हाइवे पर ट्रक ही नजर आते थे, लेकिन अब कार-बस, जीप और अन्य वाहन भी दौड़ते नजर आ रहे हैं। वाहन की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी के बाद टोल कंपनियों ने भी पूरे काउंटर खोल दिए हैं। शुरूआत में वाहनों की कमी की वजह से एक तरफ दो काउंटर खोले गए थे, लेकिन अब पूरे काउंटर खोल दिए गए हैं। राज्य से निकलने वाले नेशनल हाइवे एवं स्टेट हाईवे पर 20 अप्रैल तक रोजाना को टोल कलेक्शन जहां 2 करोड़ रुपए था वह अब बढ़ कर 5 करोड़ तक पहुंच गया है।
प्रदेश में समय पर पूरी हों भर्तियां: सीएम
ख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार वह हरसंभव प्रयास करेगी, जिससे भर्तियां समय पर पूरी हों। अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए इंतजार न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जो भर्तियां न्यायालयों में लंबित हैं, उनमें प्रभावी पैरवी कर ऐसे प्रयास करें जिससे लंबित भर्ती प्रक्रिया पुनः शुरू हो सके। भर्तियों के न्यायिक वादों में उलझने के कारण नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को इंतजार करना पड़ता है। इसका उनके मनोबल पर विपरीत असर पड़ता है और उनमें व्यवस्था के प्रति नकारात्मक सोच उत्पन्न होती है। गहलोत रविवार को वीसी के जरिए विभिन्न विभागों में प्रक्रियाधीन भर्तियों की समीक्षा कर रहे थे।