
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना को विश्व कप दिलाने वाले महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये अपने गृहनगर में मदद के लिये हस्ताक्षर वाली जर्सी दान में दी। उन्होंने अपने हस्ताक्षर वाली अर्जेंटीना राष्ट्रीय टीम की जर्सी की प्रतिकृति दान दी जिससे ब्यूनस आयर्स के बाहरी इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों की मदद की जायेगी।
चेन्नईयन के फुटबॉलर थापा ने कहा, जमीन से जुड़े हुए खिलाड़ी है धोनी
माराडोना
ने 1986 विश्व कप में खिताब जीतने वाली टीम जर्सी की इस प्रतिकृति जर्सी
पर लिखा, ''हम इससे निपट लेंगे। '' जर्सी को पहले नीलामी के लिये रखा गया
था लेकिन बाद में इसे उस व्यक्ति को दिया गया जिसने एक अभियान में चैरिटी
के लिये स्वच्छता संबंधित उत्पाद, मास्क और करीब 100 किलो का खाना जुटाया
था।
स्थानीय निवासी मार्टा गुटिरेज ने कहा, ''डिएगो सोच भी
नहीं सकते कि उन्होंने हमारे लिये क्या किया है। यह बेशकीमती है। मैं पूरी
जिंदगी उनका आभारी रहूंगा।