Saturday 18 April 2020

बेहद प्रतिभाशाली हैं ऋषभ : शमी


नई दिल्ली (New Delhi) . टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है. शमी ने कहा कि ऋषभ में जिस दिन संयम आ गया वह विश्व के नंबर एक बल्लेबाज बन जाएंगे. जब भी वह 2-4 गेंदों पर रन नहीं बना पाते तो उनके ऊपर दबाव बढ़ता हुआ महसूस करते हैं जिसकी वजह से वो कई बार अपना विकेट शुरुआत में ही खो देते हैं. शमी के कहा कि ऋषभ जिस दिन चलने लगेंगे उसी दिन वह बेहद विस्फोटक बन जाएंगे. शमी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के साथ इंस्टाग्राम पर ये सारी बाते कहीं. उन्होंने कहा "ऋषभ की प्रतिभा अद्भुत है और ऐसा नहीं है कि वह मेरा दोस्त है, इसलिए मैं कह रहा हूं. यह सिर्फ आत्मविश्वास के बारे में है, जिस दिन उसे आत्मविश्वास मिला, वह बेहद खतरनाक होगा." शमी ने आगे कहा, "ऋषभ एक तरह का बम है. उसे तो फटना ही है, या तो इस पार या उस पार."
वहीं शमी की ही तरह बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी ऋषभ को प्रतिभा का धनी बताया और कहा कि ऋषभ को और किसी चीज की जरूरत नहीं है, बस उसे एक मार्गदर्शक चाहिये. एक अच्छा मार्गदर्शक आपको कमियां बता सकता है, उन्हें कैसे दूर करना है ये भी कह सकता है और इस सबके ऊपर आपके खराब समय में आपको उत्साहित कर सकता है. इसलिए उसको समर्थन मिलना चाहिये. उनकी प्रतिभा विशेष है और आक्रामकता में वो बिलकुल विराट कोहली जैसे हैं. अपने कप्तान की तरह ही यह विकेटकीपर बल्लेबाज भी विपक्षी टीमों के गेंदबाज़ों पर शुरू से हावी होना पसंद करते हैं पर यहीं उनके और विराट के खेल में अंतर पता चलता है. जहां एक तरफ विराट अपनी नज़रें पूरी तरह से जमाने के बाद अपने शॉट्स खेलते हैं, वहीं यह बल्लेबाज शुरू से ही आक्रमक बल्लेबाजी का प्रयास करता है.