Friday 3 April 2020

यदि क्रिकेटरों को लेकर बनाई जाए रामायण तो जानिये किस खिलाड़ी को मिलेंगे कौन से रोल

रामायण भारत के सबसे लोकप्रिय और सम्मानित महाकाव्य में से एक है और पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत को लॉक डाउन किया है। जिसके बाद से भारत की जनता रामायण सीरियल के प्रसारण की मांग कर रही थी और हाल ही में इसका प्रसारण टीवी पर शुरू हो चुका है। आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि अगर क्रिकेटरों को लेकर रामायण टीवी सीरियल बनाया जाता तो किन क्रिकेटरों को इस सीरियल में कौन सा रोल मिलता।

यदि क्रिकेटरों को लेकर बनाई जाए रामायण तो जानिये किस खिलाड़ी को मिलेंगे कौन से रोल
Third party image reference
1. राम
राम के किरदार के लिए भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बेहद फिट बैठते क्योंकि वह बेहद सामान्य स्वभाव के हैं और वह भगवान राम का किरदार आसानी से निभा सकते हैं।
2. लक्ष्मण

Third party image reference
लक्ष्मण के किरदार के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके राहुल द्रविड़ बेहद फिट बैठते, इस किरदार में वह काफी अच्छे भी लगते।
3. भरत

Third party image reference
भरत भगवान राम के तीसरे भाई थे आपको बता दें कि जब भगवान राम 14 वर्ष के वनवास के लिए गए थे, तब भरत नहीं अयोध्या की देखभाल की थी इस किरदार के लिए सौरव गांगुली काफी अच्छे रहेंगे।
4. हनुमान

Third party image reference
हनुमान के किरदार के लिए महेंद्र सिंह धोनी बेहद अच्छे साबित होंगे, क्योंकि वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी कई बार मैच जिताऊ पारियां खेल चुके हैं इसलिए वह हनुमान के किरदार में काफी अच्छे लगेंगे।