Thursday 23 April 2020

इस दिग्गज का खुलासा- पीटरसन से जलते थे इंग्लैंड के क्रिकेटर, ये थी वजह


  • इंग्लैंड अपने खिलाड़ियों को IPL खेलने की अनुमति नहीं दे रहा था
  • पीटरसन का तत्कालीन कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस से मतभेद हुआ था...
पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दावा किया है कि इंग्लैंड के अधिकांश खिलाड़ी अपने पूर्व साथी केविन पीटरसन से जलते थे, क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्हें 'शानदार करार' मिला था. अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके पीटरसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 2009 में 9.8 करोड़ रुपये में खरीदा था.
वॉन ने 'फॉक्स स्पोर्ट्स' से कहा,'लोग बहुत जलते थे. खिलाड़ी अब इसका खंडन करेंगे, लेकिन उस समय ऐसा था.' पीटरसन का तत्कालीन कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस से मतभेद भी हुआ था, क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं दे रहा था.'
वॉन ने कहा कि मतभेदों की शुरुआत आईपीएल को लेकर ही हुई थी. उन्होंने कहा कि पीटरसन का मानना था कि आईपीएल खेलकर बेहतरीन वनडे टीम बनाई जा सकती है.
उन्होंने कहा ,'वह कहते थे कि वह इसलिए खेलना चाहते हैं क्योंकि इससे दुनिया के शीर्ष वनडे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा और अपना खेल बेहतर होगा.'

उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ियों का हालांकि मानना था कि वह पैसे के लिए खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा,'उनका कहना था कि वह सिर्फ पैसा कमाना चाहते हैं. उन्हें बड़ा अनुबंध मिला था, जबकि दूसरों को नहीं.'