Friday 17 April 2020

लॉकडाउन / सामूहिक नमाज अदा करने से रोका तो मस्जिद पर ही कर दिया पथराव


बिहार (Bihar) के दरभंगा जिले में जुमे की नमाज पढ़ने से रोकने पर उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया। उपद्रवियाें ने मस्जिद पर पथराव कर दिया। पत्थरबाजी में तीन लोग घायल हो गए इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना लहेरियासराय थाना क्षेत्र खान चौक ड्यूरी का है।

कुछ लोग जुमे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद पहुंचे थे। मस्जिद के कर्मचारी वलीउल्लाह खान ने उन्हें कहा- कोरोना वायरस के चलते सामूहिक नमाज अदा करने पर रोक लगाई गई है। इस पर लोग भड़क गए और मस्जिद पर पथराव करने लगे। वहां कुछ लोगों ने उपद्रवियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे उनकी एक नहीं सुने।
स्थानीय निवासी मुन्ना खान ने बताया कि प्रशासन पहले ही लोगों को सख्त चेतावनी दे चुका है कि कोरोना वायरस की वजह से भीड़ नहीं लगनी चाहिए। सभी लोग इस आदेश का पालन कर रहे हैं। कुछ शरारती तत्व उन्माद फैलाना चाहते हैं। जुमे की नमाज अदा करने आए लोगों को हमने बहुत समझाया, लेकिन वे हंगामा करने लगे। लहेरियासराय थाना के एएसआई प्रदीप चौधरी ने बताया- आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।