Friday 3 April 2020

अफरीदी के 476 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ने से रोहित इतने छक्के दूर, देखें टॉप-10 की सूची

विस्फोटक बल्लेबाजों की बात करें तो वर्तमान समय में भारतीय ओपनर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं । गेंदबाज़ो के लिए खौफ का पर्याय मानें जाने वाले रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले प्लेयर की सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जहाँ उनके निशाने पर अब शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड है. जिसकी जानकारी आगे दी गई है।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले टॉप-10 प्लेयर्स की सूची

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। जिन्होंने 462 मैच में कुल 534 छक्के जड़े हैं.
रोहित शर्मा

Copyright Holder: Anant
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 364 मैच में 14029 रन बनाए हैं। उनका औसत 44.3 का रहा है। रोहित शर्मा ने कुल 423 छक्के जड़ चूके हैं। रोहित शर्मा ने कुल 74 अर्धशतक और 39 शतक जड़ चूके हैं। अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रोहित शर्मा को 54 छक्के की दरकार है।
शाहिद अफरीदी

Copyright Holder: Anant
अफरीदी ने कुल 524 मैच की 508 पारियों में 23.9 के औसत से 11196 रन बनाए हैं। जहाँ उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 476 छक्के जड़े हैं।अफरीदी सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले टॉप-10 की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
क्या इस साल रोहित पाएगें अफरीदी का 476 छक्के का रिकॉर्ड? दें अपनी राय