Thursday 2 April 2020

सचिन के वनडे का विश्व रिकॉर्ड, इन 3 धुरंधरों से खतरा, कोहली पहुंचे बेहद करीब।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 मार्च 2020 से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज शुरू होने वाला था कि हाल ही में कोरोना के भय ने वनडे सीरीज रद कर दिया | और जब भी वनडे में शतक जड़ने का नाम आता है तो सचिन का नाम सबसे पहले सामने आता है|
सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में 49 शानदार शतक जड़ कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है| तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है|यह सचिन के लिए गर्व की बात है। लेकिन ऐसा लगता है कि सचिन के 49 वनडे शतकों का विश्वरिकॉर्ड जल्द ही टूट जाएगा| सबसे करीब पहुंचे खिलाडियों के आंकड़ो पर नजर डालते है|
सचिन के वनडे का विश्व रिकॉर्ड, इन 3 धुरंधरों से खतरा, कोहली पहुंचे बेहद करीब।
Third party image reference
(इस लिस्ट में 2 बल्लेबाज टॉप पर हैं जिनको शामिल किया गया है और वे खिलाडी सचिन रिकॉर्ड के बहद करीब पहुँच रहे है तीसरे नंबर पर युवा खिलाड़ी को शामिल किया गया है जो कि बहुत ही कम समय में ज्यादा शतक बनाए है और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब है|)
3 बाबर आजम
Third party image reference
बाबर आजम पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने वनडे में 74 मैचों 72 पारियों में 54 की औसत से 3359 रन बनाए और 11 शतक जड़ें है|
2 रोहित शर्मा
Third party image reference
भारतीय टीम के उपकप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे में 221 मैच की 214 पारियों में 49.14 की औसत से 8944 रन बनाए जिसमें शानदार 28 शतक भी शामिल है। और सचिन के 49 शतक के बेहद करीब पहुचं की कोशिश लगातार जारी है।
1विराट कोहली
Third party image reference
विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान ने वनडे में 242 मैच की 233 पारियों में विराट ने 59.84 की औसत से 11609 रन बनाए 43 शतक के साथ पहुंचे सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब मात्र 7 शतक दूर हैं।