Saturday 25 April 2020

कोरोना से जंग: केएल राहुल का बल्ला 2.64 लाख रुपये में नीलाम, जानिए बाकी चीजों का मिला कितना दाम


टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए अपना वो खास बल्ला नीलाम कर दिया है, जिससे वह विश्व कप-2019 में खेले थे। इस बल्ले की नीलामी में उन्हें 2,64,228 रुपये मिले हैं।
राहुल ने अपने बैट के अलावा हेलमेट, पैड, वनडे जर्सी, टी20 जर्सी, टेस्ट जर्सी और दस्ताने ब्रांड गली के साथ नीलाम किए। इस नीलामी से आया फंड अवेयर फाउंडेश में जाएगा, जो जरूरतमंद बच्चों की मदद करता है।
राहुल का हेलमेट 1,22,677 रुपये, उनके पैड 33,028 रुपये। उनकी वनडे जर्सी 1,13,240 रुपये, टी-20 जर्सी 1,04,824 रुपये, उनकी टेस्ट जर्सी 1,32,774 रुपये और उनके ग्लव्ज 28,782 रुपये में नीलाम हुए।
देश में कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 775 हो गई और संक्रमितों की संख्या 24,506 पर पहुंच गई है। वहीं बात अगर वैश्विक स्तर की करें, तो 28,65,133 लोग इससे संक्रमित, जबकि 1,99,976 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
भारत के पूर्व स्टार हरफनमौला युवराज सिंह का मानना है कि क्रिकेट तभी बहाल होना चाहिए, जब कोरोना वायरस महामारी पूरी तरह से खत्म हो जाए क्योंकि खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा खेल प्रशासकों के लिये सर्वोपरि होनी चाहिए।