Saturday 18 April 2020

आज ही के दिन ब्रैंडन मैकलम ने 13 छक्के जड़ते हुए ठोक डाले थे 158 रन, 12 साल पहले हुई थी आईपीएल की धमाकेदार शुरुआत


आज ही के दिन 12 साल पहले क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी। आईसीसी और बीसीसीआई के टॉप अधिकारियों की मौजूदगी में रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के साथ आईपीएल के पहले सीजन का 18 अप्रैल 2008 को उद्घाटन हुआ था।
अपनी शुरुआत के बाद से ही आईपीएल ने लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नित नई ऊंचाइयां हासिल की और अब ये क्रिकेट फैंस के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। आईपीएल 2020 को कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई ने फिलहाल स्थगित कर दिया है।
आईपीएल के पहले मैच में केकेआर ने आरसीबी को 140 रन से रौंदा
2008 में आईपीएल के पहले ही मैच में ब्रैंडन मैकलम की 158 रन की तूफानी पारी से इस टी20 लीग की धमाकेदार शुरुआत हुई थी। आईपीएल इतिहास का पहला मैच आज ही के दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया था, जिसे केकेआर ने 140 रन से जीता था।
आईपीएल के पहले मैच में ब्रैंडन मैकमल ने ठोक डाले थे 158 रन
आरसीबी ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। केकेआर के लिए कप्तान सौरव गांगुली और ब्रैंडन मैकलम ने ओपनिंग की। इसके बाद मैकलम ने टी20 क्रिकेट की सबसे धमाकेदार पारियों में से एक खेलते हुए नया इतिहास रच दिया।
मैकलम ने महज 73 गेंदों में 10 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 158 रन की नाबाद पारी खेलते हुए आईपीएल को यादगार शुरुआत दिलाई। मैकलम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में अपनी पारी से फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया था।
मैकलम की इस तूफानी पारी की मदद से केकेआर ने 20 ओवर में 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद आरसीबी को 15.1 ओवरों में 82 रन पर समेटते हुए मैच में 140 रन से विशाल जीत दर्ज की।
अब तक हुए आईपीएल के 12 सीजन में पहला खिताब राजस्थान रॉयल्स ने जीता था, इसके बाद डेक्कन चार्जर्स (2009), चेन्नई सुपरकिंग्स (2010, 2011, 2018), कोलकाता नाइटराइडर्स (2012 & 2014), मुंबई इंडियंस (2013, 2015, 2017, 2019) और सनराइजर्स हैदराबाद (2016) ने खिताब जीते।