Monday 2 March 2020

महिला T20 WC: 14 मैच समाप्त, प्लेयर ऑफ द सीरीज की दौड़ हुई तेज, देखें कौन है प्रबल दावेदार

इस समय महिला टी-20 वर्ल्ड कप चल रहा है, जिसके 14 मैच खेले जा चुके है| भारतीय टीम ने अब तक खेले गये सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है| वर्ल्ड कप आधे से आगे निकल चूका है ऐसे में प्लेयर ऑफ द सीरीज की दौड़ भी तेज हो गयी है| तो आइये एक नजर डालते है प्लेयर ऑफ द सीरीज की दौड़ में शामिल टॉप 7 बल्लेबाज और गेंदबाज के आंकड़े -

ताजा पॉइंट टेबल:


महिला T20 WC: 14 मैच समाप्त, प्लेयर ऑफ द सीरीज की दौड़ हुई तेज, देखें कौन है प्रबल दावेदार
Copyright: Mahipal
ग्रुप ए की पॉइंट टेबल में भारतीय टीम 8 अंको के साथ टॉप पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 4-4 अंको के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है| वहीं ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका 4 अंको के साथ टॉप पर अ गयी है और इंग्लैंड दूसरे पर चली गयी| तीसरे स्थान पर अब वेस्टइंडीज है|

प्लयेर ऑफ द सीरीज की दौड़ में शामिल टॉप 7 बल्लेबाज:


Copyright: Mahipal
टॉप 7 बल्लेबाजों में इंग्लैंड की हैदर 176 रन बनाकर टॉप पर है और भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी शैफाली वर्मा 161 रनों के साथ दूसरे स्थान पर है| इनके अलावा इस लिस्ट में एलिसा हेअली, चमारी अट्टापट्टू और सोफी डिवाइन जैसे खिलाड़ी शामिल है|

प्लयेर ऑफ द सीरीज की दौड़ में शामिल टॉप 7 गेंदबाज:


Copyright: Mahipal
टॉप 7 गेंदबाजों में भारतीय गेंदबाज पूनम यादव 9 विकेट लेकर टॉप पर है, जबकि शिखा पांडे और अन्या 7-7 विकेट लेकर दूसरे और तीसरे स्थान पर है| इस लिस्ट में सलमा खातून, अमेलिया केर और जेन्सेन भी शामिल है|

यह भारतीय गेंदबाज है प्रबल दावेदार:


google.com
भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज पूनम यादव अब तक खेले गये 4 मैच में 89 रन देकर 9 विकेट ले चुकी है| ताजा आंकड़ो के हिसाब से वह फ़िलहाल प्लेयर ऑफ द सीरीज की प्रबल दावेदार बनी हुई है |
आपके अनुसार कौन है प्लेयर ऑफ द सीरीज की प्रबल दावेदार ? अपनी राय कमेंट में जरुर दें|