रोहित शर्मा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरिज के अन्दर चोटिल होने के कारण वह इस टेस्ट सीरीज से बाहर रहे हेमिलटन में खेले गए मेच की ओपनिंग मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने की थी I
google
मार्च में होने वाले वनडे में साउथ अफ्रीका में पृथ्वी शॉ और गिल दोनों ओपनिंग करने वाले है रवि शास्त्री ने बताया ही की इन दोनों में कोई भी प्लेइंग इलेवन के लिए शामिल हो सकता है I
रवि शास्त्री ने कहा
Third party image reference
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच होने जा रहे मैच में पृथ्वी शॉ और गिल दोनों ओपनिंग कर सकते है रवि शास्त्री ने बताया ही की इन दोनों में कोई भी एक प्लेइंग इलेवन के लिए शामिल होने वाला है I
google
पहले टेस्ट में पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था I दूसरी तरफ शुभमन गिल भी घरेलू टूनामेंट और इंडिया-ए की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर रहे है I लेकिन हल ही में इनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा है I
रोहित शर्मा
google
रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए खतरनाक फिनिशर साबित हुए है इन्होने कई मैचो में ला जवाब प्रदर्शन किया है लेकिन रोहित शर्मा मैच में नहीं होने की वजह से टीम को दोनों टेस्टों में हार का सामना करना पड़ा I मार्च में होने जा रहे मैच में रोहित शर्मा कप्तानी करने जा रहे है I