Third party image reference
लॉक डाउन और कोरोना वायरस
घटना कंदीवाली पूर्व में पोइसर की है.जहां छोटा भाई दुर्गेश कोरोना वायरस की डर से पुणे से भागकर बड़े भाई राजेश के घर कांदीवली में रहने आया था.पुलिस के मुताबिक बुधवार को बड़ा भाई राजेश अपनी पत्नी के साथ सब्जी लेने बाहर निकले तो छोटे भाई दुर्गेश में मना किया. दुर्गेश ने लॉक डाउन और कोरोना वायरस का हवाला देकर बड़े भाई को बाहर जाने से रोका, लेकिन बड़ा भाई नहीं माना |
Third party image reference
144 के उलंघन का आरोप
वापस आने पर छोटे भाई दुर्गेश ने राजेश पर धारा 144 के उलंघन का आरोप लगाया औऱ भला बुरा कहना शुरू कर दिया. औऱ जिससे दोनों भाईयों में झगड़ा शुरू हो गया. नाराज राजेश ने घर में रखे चाकू से छोटे भाई दुर्गेश पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मृत्यु हो गयी.समता नगर पुलिस ने आरोपी राजेश लक्ष्मी ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है.
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा इसी प्रकार के आर्टिकल पढ़ने के लिए और देखने के लिए ऊपर या नीचे दिए गए पीले बटन पर क्लिक करके हमें फॉलो जरूर करें धन्यवाद